ग्राम मलसी के घर-घर पहुंची भाजपा प्रत्याशी कोमल 

Spread the love

ग्राम मलसी के घर-घर पहुंची भाजपा प्रत्याशी कोमल

 

रुद्रपुर – किसी की बहू और किसी की बेटी बनकर जिला पंचायत चुनाव में उतरी कोमल चौधरी जिस प्रकार से अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद ले रही है। वह दर्शा रहा है कि चाहे आप किसी भी प्रकार की राजनीति करें लेकिन पारिवारिक संस्कार कितने महत्वपूर्ण होते हैं। वार्ड नंबर 14 कुरैया सीट से जिला पंचायत सदस्य के रूप में भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी मैदान में है और वह लगातार गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रही हैं। भाजपा प्रत्याशी कोमल आज ग्राम मलसा मलसी अपने समर्थकों के साथ पहुंची ।जहां उन्होंने हिंदू मुस्लिम के भेदभाव को दूर करते हुए सभी बुजुर्गों के चरण छूकर आशीर्वाद लिया और ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों ने भी उन्हें विजय भव का आशीर्वाद दिया। भाजपा प्रत्याशी चौधरी ने कहा की नामांकन के पश्चात वह लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रही हैं। जिस प्रकार से जनता का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हो रहा है, वह यह दर्शाता है कि पंचायत क्षेत्र की जनता विकास चाहती है और भाजपा ही क्षेत्र का विकास कर सकती है। भाजपा प्रत्याशी के पति उपेंद्र चौधरी ने कहा कि आदर्श पंचायत बनाना उनकी प्राथमिकता है और जनता के सहयोग से वह इसमें कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सदैव महिलाओं को सम्मान दिया है और यदि इस पंचायत चुनाव में महिला शक्ति की जीत होती है तो महिलाओं के हित में अनेक कार्य की जाएंगे। पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी के चुनाव प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा ने जनता से संपर्क साधा और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का उत्थान भाजपा की प्राथमिकता है। मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव आम जनमानस के उत्थान को लेकर निरंतर कार्य कर रही है और यदि इस पंचायत चुनाव में जनता ने अपना सहयोग और आशीर्वाद देती है तो पंचायत क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास किया जाएगा। इस दौरान जसवीर सिंह, अनमोल विर्क, कुलविंदर सिंह,ओम प्रकाश, हैप्पी सिंह, सतवंत सिंह, नवजोत सिंह, अवतार सिंह, नवी हसन, रणवीर ,मोहन तिवारी, गोपाल, रचित सिंह ,हरजोत सिंह ,जितेंद्र संधू समेत तमाम लोग मौजूद थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *