रुद्रपुर रोडवेज में कूड़े के ढेर में मिले शहीदों और महापुरुषों के चित्र

Spread the love

रुद्रपुर रोडवेज में कूड़े के ढेर में मिले शहीदों और महापुरुषों के चित्र

 

रुद्रपुर – आज रुद्रपुर रोडवेज में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसको लेकर लोगों में आक्रोश होना स्वाभाविक है। अब इसे रोडवेज कर्मियों की लापरवाही कहें अथवा उनकी भूल कि रोडवेज परिसर में बिखरे हुए कूड़े में देश के शहीदों और महापुरुषों के चित्र धूल फांक रहे थे ।जैसे ही इसकी भनक रोडवेज कर्मियों को लगी तो उनमें हड़कंप मच गया। उन्होंने आनन फानन में कूड़े के ढेर में पड़े चित्र समेट और कार्यालय में रख दिए। लेकिन इस प्रकार के लापरवाही से रोडवेज कर्मियो ने स्थिति संभालने का प्रयास किया। रुद्रपुर रोडवेज परिसर में इस प्रकार की बड़ी भूल का कोई भी प्रायश्चित नहीं हो सकता। रोडवेज परिसर लापरवाही का नमूना बन चुका है ।जहां ना तो यात्रियों के लिए मूलभूत चीजों को उपलब्ध कराया जाता है और ना ही किसी भी यात्री की समस्या का समाधान किया जाता है ।आज जिस प्रकार कूड़े के ढेर में इस देश के महापुरुषों की तस्वीर नजर आई हैं, वह यह दर्शाता है की रोडवेज कर्मी सिर्फ और सिर्फ लापरवाही से ही अपने ड्यूटी करते हैं उन्हें किसी भी प्रकार से देश और संविधान से कोई समझौता नहीं है। अब जिला प्रशासन रोडवेज कर्मियों की इस लापरवाही पर क्या कदम उठाता है यह देखा जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *