*91 की मौत, 432 घर तबाह और 749 करोड़ का नुकसान… हिमाचल में बारिश ने उजाड़ दिया सबकुछ, आज भी कई जिलों के लिए अलर्ट*
_मंडी में आपदा राहत कार्य तेज़ी से चल रहे हैं लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 223 सड़कें अभी भी बंद हैं। इस मानसून में अब तक 91 लोगों की जान जा चुकी है और 749 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।_