लाठी डंडों व धारदार हथियारों से पीट कर युवक की हत्या
रुद्रपुर – अज्ञात कारणों के चलते कुछ लोगों ने लाठी, डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी। उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है और संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम भैंसिया ज्वालापुर बिलासपुर जिला रामपुर निवासी 19 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र मोहनलाल रुद्रपुर के किसी शोरूम में काम करता था और प्रतिदिन बाइक से आता था। बीती 8 जुलाई को जब वह रुद्रपुर से बिलासपुर वापस जा रहा था तो फ्लाईओवर के समीप आधा दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया और लाठी, डंडे व धारदार हथियारों से हमला कर फरार हो गए। उसे गंभीर हालत में बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए रामपुर और उसके बाद रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। क्योंकि यह मामला बिलासपुर थाना क्षेत्र का है इस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर और मृतक के परिजनों के कहने पर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है ।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।