कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 : 17,500 फुट ऊंचाई पर लिपुलेख से तिब्बत में किया प्रवेश, तीर्थयात्रियों का पहला जत्था करेगा दर्शन
कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 : 17,500 फुट ऊंचाई पर लिपुलेख से तिब्बत में किया प्रवेश, तीर्थयात्रियों का पहला जत्था करेगा दर्शन
खबर रफ़्तार, पिथौरागढ़ : कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जा रहे 45 श्रद्धालुओं का पहला जत्था बृहस्पतिवार को 17,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित लिपुलेख दर्रे से चीनी स्वामित्व वाले तिब्बत में प्रवेश कर गया। यात्रा की नोडल एजेंसी कुमांउ मंडल विकास निगम के सूत्रों ने बताया कि श्रद्धालुओं ने सुबह पौने नौ बजे लिपुलेख दर्रा पार कर तिब्बत में प्रवेश किया। निगम के धारचूला आधार शिविर के प्रभारी धनसिंह बिष्ट ने बताया, ‘‘तिब्बत जाते समय दल के सभी सदस्य बहुत प्रसन्न थे।’’