बाईक सवारों ने युवक पर पिस्टल से हमला कर मोबाइल समेत अन्य सामान लूटा,गंभीर चोटें
7 जुलाई की रात कंपनी से ड्यूटी कर कमरे पर पहुंचा ही था पीछे घेर लिया
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने एक युवक की तहरीर पर तीन बाईक सवार के खिलाफ पिस्टल से हमला करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हमलावरों पर पर्स समेत अन्य सामान छीन कर ले जाने का भी आरोप है। अनिल कुमार पुत्र जयपाल हाल निवासी आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा कि वह मे किराये पर रहता है और 7 जुलाई 2025 की रात 1:20 बजे आशोक लिलैण्ड कंपनी से काम कर वापस आ रहा था। गायत्री पार्क के सामने मे अपने रुम का ताला खोल ही रहा था। तभी पीछे से तीन बाईक सवार आये और उससे कुछ पता पूछने लगे । मना करने पर फोन मांगने लगे। पीड़ित के मुताबिक उसने फोन निकालकर गेट के सामने फेक दिया। आरोप है कि बाद में उस पर पिस्टल से मेरे सिर पर कई से बार हमला किया। जिससे सिर पर गहरी चोट आयी। उसके गहरी चोट आयी। पिस्टर को सीने में रखकर फोन का पासवर्ड भी पूँछ लिया। इसके साथ ही पर्स, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड भी छीन कर ले गए। बताया कि उसके यूपीआई एसी में लगभग 6 से 7 हजार रुपये थे। घटना की सूचना दोस्त को दी। उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले गए। बाद में पिस्टल लगाकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।क्ष