-
- करंट लगने से युवक की मौत
रुद्रपुर – नहा रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई ।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक डिबडिबा बिलासपुर निवासी 16 वर्षीय अमित पाल पुत्र सुमेरी पाल बीती शाम घर में पानी की मोटर चलकर नहा रहा था कि अचानक उसमें करंट आ गया। जिससे वह बेसुध हो गया। परिजनों ने घरेलू उपचार किया लेकिन कोई लाभ नहीं मिला तो वह उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।