प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। प्रेम प्रसंग के चलते ट्रांजिट कैम्प में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार चामुंडा मंदिर के पास ट्रांजिट कैम्प निवासी 20 वर्षीय विश्वजीत मल्लिक पुत्र सुदेश का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। किसी बात को लेकर दोनों में मनमुटाव चल रहा था। जिसको लेकर विश्वजीत मानसिक तनाव में रहता था। बताया जाता है कि आज उसके पिता सुदेश जो राजमिस्त्री का काम करते हैं काम पर चले गये जबकि घर के अन्य सदस्य भी काम पर गये थे। विश्वजीत घर में अकेला मौजूद था। तनाव के कारण उसने घर में फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब परिजन घर वापस आये तो उन्होंने विश्वजीत को फांसी पर लटका देखा। शोर होने पर आसपड़ोस के लोग भी आ गये। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस कर्मी आ गये। विश्वजीत को फांसी से उतार कर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।