इंदिरा चौक बनेगा त्रिशूल चौक, महापौर आज शाम 06 बजे करेंगे भूमि पूजन

Spread the love

इंदिरा चौक बनेगा त्रिशूल चौक, महापौर आज शाम 06 बजे करेंगे भूमि पूजन

 

रुद्रपुर। शहर को धार्मिक पहचान और सांस्कृतिक स्वरूप देने के संकल्प के साथ रुद्रपुर के इंदिरा चौक पर ‘त्रिशूल’ की स्थापना की कवायद शुरू हो गयी है। महापौर विकास शर्मा आज शाम श्री अमरनाथ सेवा मंडल के पदाधिकारियों के साथ मिलकर त्रिशूल चौक का भूमि पूजन करेंगे।

 

भूमिपूजन के साथ ही इस ऐतिहासिक चौक का नाम ‘त्रिशूल चौक’ रखा जाएगा, जिसकी औपचारिक घोषणा जल्द ही एक भव्य कार्यक्रम में की जाएगी। महापौर विकास शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा नगर निगम चुनाव के दौरान वायदा किया गया था कि शहर के प्रमुख चौराहों को धार्मिक प्रतीकों के माध्यम से नई पहचान दी जाएगी। त्रिशूल, डमरू, धर्मचक्र जैसे प्रतीकों को स्थापित कर न केवल धार्मिकता को बढ़ावा दिया जाएगा, बल्कि चौराहों को एक भव्य और सांस्कृतिक स्वरूप भी मिलेगा।

 

महापौर ने बताया कि यह पहल केवल शहरी सौंदर्यीकरण का हिस्सा नहीं है, बल्कि यह रुद्रपुर की सांस्कृतिक धरोहर और धार्मिक भावनाओं को सम्मान देने का भी प्रयास है। इस दिशा में कार्य योजना तैयार कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष प्रस्तुत की गई थी। मुख्यमंत्री धामी ने गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में रुद्रपुर के चौराहों पर धार्मिक प्रतीकों की स्थापना की सार्वजनिक घोषणा की थी, जिसे अब धरातल पर उतारने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

 

महापौर ने कहा कि आज शाम वह श्री अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना होने से पहले श्री अमरनाथ सेवा मंडल के साथ मिलकर त्रिशूल चौक का भूमि पूजन करेंगे। यह केवल एक शुरुआत है, आगे अन्य प्रमुख चौराहों पर भी इसी तरह के धार्मिक प्रतीकों की स्थापना की जाएगी। जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रुद्रपुर आगमन पर इस त्रिशूल चौक का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा। नगर निगम द्वारा इस दिशा में तेज़ी से कार्य किया जा रहा है ताकि जनता से किए गए वायदे समयबद्ध रूप से पूरे किए जा सकें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *