उत्तराखंड: कुत्ते के काटने के बाद पुलिस कांस्टेबल की मौत

Spread the love

उत्तराखंड: कुत्ते के काटने के बाद पुलिस कांस्टेबल की मौत

 

Uttrakhand News: उत्तराखंड पुलिस विभाग में कार्यरत कांस्टेबल को आवारा कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया। वहीं उपचार के दौरान कांस्टेबल की मौत हो गई। जबकि कांस्टेबल ने एंटी रेबीज का इंजेक्शन भी लगाया था।

 

आवारा कुत्ते के काटने से घायल कांस्टेबल के पैर में अधिक दर्द होने पर सोमवार को उन्हें मेरठ के एनसीआर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार रात उनकी मौत हो गई

कांस्टेबल के भाई अजय आर्य ने बताया कि अस्पताल जाने से पहले दीपक के सिर, पैर और हाथों में दर्द था। शरीर में बेचैनी थी। इसके अलावा आंखों से भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था।

 

वहीं अस्पताल के डा. शाहआलम कुरैशी ने बताया कि दीपक के पैर में कुत्ते के काटने से घाव की हो गया था। घाव के कारण पूरे शरीर में सेप्टिक फैल गया था। सेप्टिक के कारण ‘रक्तचाप काफी कम हो गया, जिसके बाद हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। उनके शरीर में पीलिया के भी लक्षण थे।

परिजनों ने बताया कि 44 वर्षीय दीपक 2002 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए थे। वर्तमान में वह मुख्य आरक्षी पद पर पौड़ी पुलिस लाइंस में तैनात थे। लिवर की बीमारी के चलते 15 दिन पहले ही वह उत्तर प्रदेश के शामली जिले में स्थित अपने गांव आए थे, जहां अपना उपचार करा रहे थे।

 

बताया कि 29 जून को सामान खरीदने बाजार गए थे। वहां आवारा कुत्ते ने उनके पैर पर काट लिया था। मृतक की पत्नी भारती भी उत्तराखंड पुलिस में सिपाही है। भारती की तैनाती फिलहाल हरिद्वार कोतवाली में चल रही है। दीपक की मौत से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *