*विधायक शिव अरोरा के प्रयासों से रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज क़ो मिली पहली ट्रामा लाइफ स्पोर्ट सी टाइप एम्बुलेंस*

Spread the love

*विधायक शिव अरोरा के प्रयासों से रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज क़ो मिली पहली ट्रामा लाइफ स्पोर्ट सी टाइप एम्बुलेंस*

*विधायक बोले स्वास्थ सुविधा क्षेत्र मे एम्बुलेंस की भूमिका महत्वपूर्ण*

*ग्रीन पैनल कंपनी ने सीएसआर फंड से दी एम्बुलेंस*

 

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा के प्रयास से मेडिकल कॉलेज क़ो मिली पहली अत्याधुनिक सुविधा से परिपूर्ण ट्रामा लाइफ स्पोर्ट सी टाइप एम्बुलेंस।

विधायक शिव अरोरा ने विगत दिनों सिडकुल स्थित ग्रीन पेनल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी क़ो आग्रह किया था कि रुद्रपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के पास अपनी एम्बुलेंस नही है ओर स्वास्थ सेवा के रूप मे एक एम्बुलेंस की भूमिका किसी मरीज के लिये जीवनदायनी से कम नही है।

वही ग्रीन पेनल कंपनी द्वारा अपने वर्ष 2025-26 सीएसआर फंड से 26.2 लाख की लागत से एक अत्यंधुनिक एम्बुलेंस मेडिकल कॉलेज क़ो समर्पित करने का निर्णय लिया, जिसको विधायक शिव अरोरा ने सिडकुल स्थित ग्रीन पेनल कंपनी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो अब से मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर मे मरीजों क़ो लाने ले जाने मे अपनी सेवा देगी।

एम्बुलेंस के साथ स्क्रूप स्टेचर,स्पान बोर्ड, हेड इमोबिलाइजर ओर वहील चेयर कम स्ट्रेचर साथ मे शामिल है।

 

वही कम्पनी ने एक कार्यक्रम के माध्यम से एम्बुलेंस क़ो मेडिकल कॉलेज क़ो सौपा कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विधायक शिव अरोरा रहे,

विधायक ने बताया निश्चित रूप से स्वास्थ सुविधा क़ो बेहतर बनाने की दिशा मे एम्बुलेंस एक महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाती है, उन्होंने कहा तराई मे ठंड की दस्तक ओर सुबह से ही घनघोर कोहरे की चादर से रोड पर आवाजही करना एक चुनौती मना जाता है वही ऐसे मे आये दिन होने वाले दुर्घटना एक्सीडेंट की स्थिति मे मेडिकल कॉलेज के पास अपनी एम्बुलेंस होने का यह लाभ मिलेगा की समय से एम्बुलेंस उपलब्ध हों पायेगी ओर ऐसी गंभीर परिस्थिति ने एम्बुलेंस सही समय पर मरीज क़ो हॉस्पिटल लाने मे कारगर सिद्ध होंगी, जिससे कई बार गंभीर अवस्था मे लाये जाने वाले मरीजों की जान बचाना पहले से आसान होगा व्यक्ति समय से इलाज हेतु हॉस्पिटल पहुँच पायेगा।

विधायक शिव अरोरा ने इस पुनीत कार्य हेतु ग्रीन पेनल की प्रबंधक से लेकर सभी स्टॉफ क़ो शुभकामनायें दी जिनके द्वारा यह सरहानीय कार्य किया गया।

 

इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गोविन्द सिंहतितयाल,डॉ मनोज पानू वरिष्ठ चिकित्सक, समाज सेवी ललित मिगलानी, मनोज मदान,ग्रीन पेनल कम्पनी से अशोक कुमार सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनोज खांतवाल, एचआर एडमिन, नवीन चंद्रा परचेस हेड,संजय लोधी जीएम, योगेंद्र चतुर्वेदी मैनेजर, विनय कुमार, बलवन्त राव आदि लोग मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *