ट्रांसपोर्ट से नशे के इंजेक्शनो का जखीरा बरामद
काशीपुर। पुलिस व एसओजी ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सेफ एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट से 43950 नशीले इंजेक्शन बरामद किये हैं। नशे का सौदागर अभी फरार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक धारा-8/21/22 /60 एनडीपीएस एक्ट व धारा 29 एनडीपीएस एक्ट बनाम रिपुल चौहान पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी ग्राम नजीमपुर पो- जलालाबाद, नजीबाबाद हाल पता-वार्ड नं- 13, कविनगर, काशीपुर की पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी। इसी क्रम में पुलिस व एसओजी टीम दढ़ियाल रोड से हनुमान नगर को जाने वाले रोड पर पहुंचे तो मुखबिर ने बताया कि जिस रिपुल चौहान की आप तलाश कर रहे हैं, उसका माल सेफ एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट दढ़ियाल रोड, नियर मारिया स्कूल, टाण्डा उज्जैन, काशीपुर में रखा हुआ है, जो नशे के इंजेक्शन हैं, जिन्हें रिपुल चौहान ने अवैध तरीके से बेचने के लिए मंगवाया था, लेकिन उसके साथी दीपक ठाकुर के पकड़े जाने के कारण वह भाग गया और उसका माल वहीं पड़ा है।सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस की टीम सेफ एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट, दढ़ियाल रोड पर पहुंचे। ट्रांसपोर्ट में ब्रांच हेड पवन कुमार से रिपुल चौहान नाम के व्यक्ति के माल के बारे में पूछताछ की तो इनके द्वारा बताया गया कि ट्रांसपोर्ट की बुकिंग ब्रांच जालंधर से वत्सल मेडिकल स्टोर के नाम से दो शिपमेन्ट सेफ एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट काशीपुर में दिनांक 23/12/2025 को रिसीव हुए हैं। मौके पर पवन कुमार द्वारा 18 पेटियां दिखाई गयी। पेटियों को खोला तो उसमें से 43950 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। वहीं अभियुक्त रिपुल चौहान अभी फरार चल रहा है।






