रुद्रपुर राउंड टेबल ने किया डॉक्टर्स एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट को सम्मानित।
राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस और राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस को रुद्रपुर राउंड टेबल 335 और रुद्रपुर लेडीज सर्किल 188 द्वारा बहुत ही उत्साहपूर्ण तरीके से मनाया गया। रुद्रपुर राउंड टेबल 335 और रुद्रपुर लेडीज सर्किल 188 के सदस्यों द्वारा कुल 14 गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। हमारे रुद्रपुर समाज के लिए इन पेशेवरों की सेवा के लिए आभार व्यक्त करते हुए गणमान्य व्यक्तियों को प्रशंसा का एक छोटा सा टोकन सौंपा गया। गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. रश्मी ज़ेवियर, डॉ. रवि फुटेला, डॉ. दीपक छाबड़ा, डॉ. नितिक बठला, डॉ. अनुराग गर्ग, डॉ. सारिका गर्ग, डॉ. चेतन चंद्रा, डॉ. विशाल रस्तोगी, डॉ. प्रशांत पाठक, डॉ. अनु पाठक।
चार्टर्ड अकाउंटेंट: सीए गौतम कथूरिया, सीए गोपाल माहेश्वरी, सीए मोहित देव, सीए अमित अरोड़ा, सीए हेमंत सिंघल, सीए अंकुर मित्तल रहे ।
रुद्रपुर राउंड टेबल 335 और रुद्रपुर लेडीज सर्किल 188 के सदस्यों में अध्यक्ष गौतम साहनी, सचिव चिरंजीव ग्रोवर, कोषाध्यक्ष वैभव बत्रा और पूर्व अध्यक्ष रजत मित्तल। महिला अध्यक्ष जूही गांधी, कोषाध्यक्ष इशिता सिब्बल, मितिका बत्रा, अमित जिंदल, सिद्धार्थ अरोड़ा, हरदीप ढिल्लों, श्याम अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, पीयूष मित्तल, विक्रम् अग्रवाल, सौरभ सिब्बल, अंकुर श्यामपुरिया, आयुष अग्रवाल, अक्षत मिड्ढा, गौरव अरोड़ा, गुरजीत सिंह, राहुल गांधी, जयदीप ढिल्लों, विदुषी अग्रवाल, सरगम मिड्ढा, सिल्की श्यामपुरिया, अदिति अरोड़ा, सागरिका अग्रवाल, आकांक्षा मित्तल, आकांक्षा बेदी, श्रुति अग्रवाल, नैना गर्ग, रीमा अरोड़ा शामिल थे।