*अयोध्या में 5 एकड़ में आधुनिक सुविधाओं से लैस बन रहा राम लला पार्क*
अयोध्या राम नगरी में 17.22 करोड रुपए की लागत से 5 एकड़ में बनेगा राम लला पार्क अमृत 2.0 योजना के तहत 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर साकेत सदन के पीछे पार्क का निर्माण कार्य हुआ शुरू। श्रीराम के जीवन चरित्र को जीवंत रूप में प्रदर्शित करेगा यह पार्क। नगर विकास विभाग करा रहा है इस पार्क का निर्माण रामलला पार्क न केवल मनोरंजन का एक स्थल होगा,बल्कि यह श्रीराम की जीवन गाथा को चार जोन में विभाजित कर दर्शकों के सामने करेगा प्रस्तुत पार्क में प्रवेश द्वार से लेकर पार्किंग तक सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी उपलब्ध। पार्क में वॉच टावर, टिकट काउंटर, स्क्रीन वॉल और शौचालय जैसी व्यवस्थाएं होंगी शामिल। पार्क को 4 जोन में गया है बांटा। पहले जोन में श्री राम के जन्म का दृश्य दूसरे में उनके बाल अवस्था के दृश्य तीसरे में उनके गुरुकुल जीवन और चौथे जोन में ताड़का वध की कथा को दिया जाएगा मूर्त रूप। इन दृश्यों को स्टैचू और अन्य कलात्मक तरीकों से जाएगा सजाया, जो आगंतुको को रामायण की इन महत्वपूर्ण घटनाओं का करेंगे प्रत्यक्ष अनुभव। इसके साथ-साथ इस पार्क में ओपन एयर थिएटर, म्यूजिकल फाउंटेन, भव्य स्टैचू बच्चों के लिए प्ले एरिया और ओपन जिम की होगी व्यवस्था इसके अलावा रोड, वाटर बॉडी और हरित क्षेत्र को किया जाएगा विकसित।






