डिवाइडर में लगा पोल सिडकुल कर्मी के पेट में घुसा, दर्दनाक मौत
रुद्रपुर – देर रात ड्यूटी समाप्त कर घर लोक रहे स्कूटी सवार सिडकुल कर्मी के वाहन के सामने अचानक जानवर आ गया। जिसको बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया ।जहां लगा लोहे का पोल उसके पेट में घुस गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसा इतना भीषण था कि पुलिस कर्मियों ने कटर से पोल को काटा तब कहीं जाकर उसका शव बाहर निकल पाया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया मृतक की एक नाबालिग पुत्री है। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से बिंदुखत्ता निवासी 41 वर्षीय गोविंद सिंह बिष्ट पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। बीती रात 10:00 बजे शिफ्ट समाप्त होने के बाद वह सिडकुल से स्कूटी पर सवार होकर वापस घर की ओर आ रहा था । पत्थरचट्टा से पहले फ्लाईओवर पर अचानक उसके वाहन के सामने एक जानवर आ गया। जिसको बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर में घुस गया वहां पर एक लोहे का पोल था जो उसके पेट में आर पार हो गया ।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पंतनगर और ट्रांजिट कैंप पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही एंबुलेंस वाहन भी वहां पहुंच गया। कड़ी मशक्कत के बाद पोल को काटकर उसका शव निकाला गया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।