स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. इंद्रासन सिंह की पुण्यतिथि पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अर्पित की श्रद्धांजलि
ग्राम इंदरपुर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. इंद्रासन सिंह जी की पुण्यतिथि पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला उनके आवास पहुंचे। उन्होंने परिवारजनों एवं ग्रामवासियों के साथ स्व. इंद्रासन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि स्व. इंद्रासन सिंह एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ एक प्रगतिशील किसान भी थे। उन्होंने धान की नई प्रजाति ‘इंद्रासन’ की खोज की थी, जिसके कारण उन्हें इंद्रासन धान का जनक कहा जाता है। कृषि क्षेत्र में उनके इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
शुक्ला ने कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के आदर्शों एवं योगदान को सदैव स्मरण कर आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना चाहिए। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में उनके पुत्र ब्रह्म प्रकाश, आनंद प्रकाश, ज्ञान प्रकाश, सुभाष चंद्र, तेजप्रताप, पूर्व प्रधान शिव कुमार यादव, चन्द्र प्रकाश सिंह, सहकारिता संचालक नीरज द्विवेदी, धीरज द्विवेदी, बिरजू प्रसाद, राजेश राय, रणधीर सिंह, सत्यप्रकाश समेत समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।






