मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएँ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगी – राजेश शुक्ला
रुद्रपुर: तराई के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ल जी की 47वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पंडित राम सुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित स्मृति समारोह का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की सफलता पर कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मेडिकल कॉलेज परिवार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों, क्षेत्र की जनता, सभी राष्ट्र प्रेमियों तथा प्रशासन का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा क्षेत्र के विकास को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गईं। मुख्यमंत्री ने लालपुर–नगला मार्ग से आनंदपुर कटिंग अंबेडकर कॉलोनी तक नई सड़क निर्माण, किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण, ग्राम रामनगर स्थित पंडित राम सुमेर शुक्ल राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को इंटर कॉलेज में उच्चीकृत करने, तथा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने जैसी महत्वपूर्ण सौगातें क्षेत्र को प्रदान की हैं।
पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई ये घोषणाएँ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगी तथा इनका लाभ समाज के आम जनमानस को सीधे प्राप्त होगा।






