*✳️अमेरिका में ही फ्लॉप हो रहा ट्रंप का टैरिफ शो, सीनेट फैसले के खिलाफ, 4 रिपब्लिकन्स भी साथ..!*
१. ट्रंप के टैरिफ लगाने के प्रस्ताव को कमजोर करने के लिए सीनेट ने मतदान किया।
२. चौंकाने वाली ज्यह है कि बात ट्रंप की पार्टी के लोगों का उसके खिलाफ में वोट दे रहे है।
३. सीनेट ने ट्रंप की टैरिफ लगाने की शक्तियों को सीमित करने के पक्ष में मत दिया है।
*इस प्रस्ताव के पक्ष में 51 मत पड़े, जबकि 47 सांसदों ने इसका विरोध किया है।*
ऐसा करना राष्ट्रपति ट्रंप के लिए यह खतरे की घंटी जैसा साबित हो सकता है।






