*✳️शुभमन गिल ने लगाई मुहर- रोहित शर्मा और विराट कोहली ODI World Cup 2027 का होंगे हिस्सा..!*
1. गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “रोहित और विराट का अनुभव और कौशल बहुत कम खिलाड़ियों में होता है।
2. उनकी क्षमता, गुणवत्ता और अनुभव टीम के लिए अनमोल हैं।
*इसलिए दोनों खिलाड़ी ODI वर्ल्ड कप 2027 के लिए पूरी तरह से टीम में हैं।*
शुभमन गिल को हाल ही में रोहित शर्मा की जगह भारत का वनडे कप्तान बनाया गया है।






