*✳️मशहूर ऐड गुरु पीयूष पांडेय का निधन, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ का भी दिया था नारा..!*
१. देश के मशहूर ऐड गुरु पीयूष पांडेय का निधन हो गया है।
२. उन्होंने विज्ञापन की दुनिया में नए रंग भरे थे और उनके कई कैंपेन तो बेहद चर्चित रहे और घर-घर में ब्रांड्स की पहचान बनी।
*पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के प्रचार का नारा भी उन्होंने दिया था, जो काफी चर्चित रहा।*
यह नारा था- अबकी बार, मोदी सरकार।






