*✳️गाजा में एक बार फिर हमास ने दिखाया क्रूर चेहरा, 8 लोगों को सरेआम मारी गोली..!*
१. गाजा पट्टी में हमास ने नियंत्रण बनाए रखने के लिए क्रूरता दिखाई, आठ लोगों को सरेआम फांसी दी।
२. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को हथियार डालने की चेतावनी दी है।
३. हमास ने इन लोगों को इजरायल का सहयोगी बताकर गोली मार दी।
*इजरायली सेना के हटने के बाद हमास गाजा में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है।*
ट्रंप ने हमास को हथियार डालने के लिए कहा है, अन्यथा अमेरिका कार्रवाई करेगा।






